राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत स्योहारा पुलिस की ओर से महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को अपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा शासन द्वारा जारी हैल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी गई। इस मौके पर एन्टी रोमियो की टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता के अभाव में बड़ी-बड़ी घटनाएं घट जाती हैं और जागरूक होने पर बड़ी से बड़ी घटना को टाला जा सकता है। इस अवसर पर एसआई मीनाक्षी गुप्ता सहित महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रही।