दरअसल चांदपुर नगर स्थित गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार, कोरोना समिति के तत्वधान में एक महिला चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना तोमर रही। शिविर में डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं से उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, उनके निराकरण के लिए प्रेस्क्रिप्शन दिए। डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं को रक्ताल्पता से बचने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने तथा शारीरिक पोषण हेतु आहार संबंधी आदतों को सुधारने पर विशेष बल देते हुए, पोषक आहार ग्रहण करने का परामर्श दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या साधना ने अपने उद्धबोधन में कहा कि छात्राओं को जागरूक होकर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा नियमित समयांतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। कार्यक्रम में अशोक, डॉक्टर संतोष देवी, डॉक्टर श्रीमती अखिलेश, पूजा राजपूत, डॉक्टर उदिता राजपूत, डॉक्टर कुलदीप, मौहम्मद सलीम तथा एन सी सी एवं एन एस एस की छात्राओं के अतिरिक्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।
होम Uncategorized महाविद्यालय में चिकित्सा परामर्श शिविर में स्कूली छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार...