महाभारत कालीन ग्राम सैन्दवार अपनी बदहाली के बहा रहा आंसू

0
169

बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के अंतर्गत चांदपुर शहर से 1 किलोमीटर दूर ग्राम सेंदवार है। जिस का पुराना नाम सैन्यद्वार था। इस गांव का जिस उम्मीद के साथ सौंदर्य करण होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। गांव में घूमने के लिए कोई पार्क या तालाब नहीं है। मंदिर के पास द्रोणाचार्य जी की एक प्रतिमा लगी है। जो कई बार खंडित हो चुकी है। यहां पर द्रोणाचार्य जी का आश्रम था। द्रोणाचार्य जी प्रतिमा का रखरखाव भी भली-भांति नहीं हो रहा है। चांदपुर दतियाना रोड किनारे एक मंदिर है। जिसके महंत महामंडलेश्वर महंत राम गोपाल दास ब्रह्मचारी ने बताया