मरीज व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में मारपीट, अधिकारियों ने भाग कर बचाई जान

    0
    63

    चांदपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की, पिछले 6 माह से लापरवाही, एवं भ्रष्टाचार के मामले में काफी बदनामी हो रही है। सब कुछ जानने के बाद भी, सीएमओ लापरवाह, एवं भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने को तैयार नहीं। ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर तहसील के ग्राम छाछरी मोड का है। जहां एक क्लीनिक पर एक मरीज क्लीनिक के बाहर, खाट पर लेटकर अपना इलाज कर रहा था। इस प्रकरण में उस समय नया मोड़ आया, जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की उस समय धुनाई हो गई। जब बिना कुछ पूछे और बताये गाड़ी से उतरे अधिकारी और उनके कर्मचारियों ने एक प्राइवेट क्लिनिक के बाहर इलाज करा रहे मरीजो की खाट पलट दी और उन्हें सरकारी अस्पताल जाने की हिदायत देनी शुरू कर दी। वहीं अपने मासूम और वृद्ध मरीजो पर हमला, और अभद्रता देख उनके परिजनों ने, उअधिकारियों की जमकर धुनाई की, और सारी हेकड़ी निकाल दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं मरीज भी तुरंत रफूचक्कर हो गये। उधर कुछ मरीजो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गाड़ी से उतरे अधिकारियों ने डांक्टर से कुछ पैसो की मांग की थी। सुविधा शुल्क ने मिलने के कारण अधिकारियों का यह ड्रामा शुरू हुआ था। वहीं क्लीनिक पर उपस्थित डॉक्टर सुखवीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कुछ भी बोलना गवारा नही समझा। क्योंकि उनको अपनी दुकान चलानी है। वह अधिकारियों से दुश्मनी लेना नहीं चाहते। आनंन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस को झगड़े में संलिप्त कोई भी अधिकारी और ग्रामीण मरीज नही मिल पाया। हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना जानने का प्रयास किया परंतु किसी ने कुछ भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। उधर प्राइवेट क्लिनिक पर पिटे स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारी ने समाचार लिखे जाने तक पुलिस से शिकायत तक नही की थी।