नजीबाबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को समय से उपचार नही मिल पा रहा है। मरीज़ों का कहना है कि इमरजेंसी के नाम पर कोई एक भी कर्मचारी नही है। दरअसल सरकार के निर्देशानुसार अवकाश के दौरान भी सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों को उपचार मुहैया कराया जाना था लेकिन नजीबाबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर अस्पताल में एक भी कर्मचारी उपस्थित न होने पर मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। मरीज़ों का आरोप है कि अस्पताल का गेट भी खुला है और पंखे भी चल रहे हैं लेकिन मरीज़ों के देखने के नाम पर डाॅक्टर तो क्या एक कर्मचारी भी अस्पताल में मौजूद नही है।