मदरसे के लिए करोड़ों की जमीन दान की

    0
    47

    अफजलगढ मे मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ को मरहूम गफूर कुरैशी व मूरहम ठेकेदार अब्दुल रज्जाक के परिजनों ने मदरसा के रास्ते लिए बीस फिट की जमीन दान दी है। जिसकी कीमत एक करोड से भी अधिक आंकी जा रही है। शहर की जिम्मेदारी लोगों की मौजूदगी में शेख समी उर्फ नेता जी व समाजसेवी तसलीम कुरैशी ने जमीन की मौके पर ही हदबंदी करा दी। गौरतलब है कि नगर में स्थित फैजी कालोनी में मदरसा फैजुल उलूम का रास्ता सिर्फ विशाल गार्डन वाले मार्ग पर था। जिससे मदरसा आने वाले बच्चों को काफी दूरी तय कर बडी परेशानी का सामना करना पड रहा था। मदरसा फैजुल उलूम की इस परेशानी को देखते हुए मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ तथा मूरहम गफूर कुरैशी के परिवारों ने आपसी सहमति से मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ को जमीन दान देने का फैसला ले लिया। इस मौके पर सदर मौलाना शफीक क़ासमी, मौलाना मुख्तार अहमद, कारी शकील अहमद, मुफ्ती सईदुर्रहमान, मुफ्ती रियाजुद्दीन, चेयरपर्सन पति जावेद विकार, सभासद कलवा कुरैशी आदि मौजूद रहे। मदरसे को जमीन देने के पर नगर में समाजसेवियो की खुले दिल से सराहना हो रही है