मदद ग्रुप ने बांटे खाने के पैकेट, बच्चों के चेहरों पर आई खुशी

0
306

नजीबाबाद की समाज सेवी संस्था मदद गु्रप ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब मजदूरो को खाने के पैकेट वितरित किये। दरअसल नजीबाबाद में कोटद्वारा रोड पर झुग्गी बस्ती में काफी संख्या में दिहाड़ी मज़दूर रहते हैं जो लाॅकडाउन के चलते काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए नजीबाबाद की समाज सेवी संस्था मदद ग्रुप द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है। इसी के चलते मदद ग्रुप द्वारा झुग्गी बस्ती में रह रहे गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये गये। इस मौके पर खाने के पैकेट लेने वाले बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। मदद ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इस बस्ती में काफी लोग ऐसे भी हैं जो बीमार होने के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण ईलाज भी नही करा पा रहे है। ऐसे लोगों के लिए भी मदद ग्रुप द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया जायेगा जिससे लोगों को मदद मिल सके। इस दौरान मदद ग्रुप के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।