मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
296

मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र व्यवस्था की मज़बूत रीढ़ है जिसको मजबूत बनाए रखने के लिए बिजनौर में एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नुमाईश ग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया और मतदान का महत्व समझाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र व्यवस्था की रीढ़ है, जिसको मजबूत बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वचनों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग अवश्य रूप से करें। ताकि देश में समृद्धि, शांति और परस्पर सहयोग की भावना को बल मिलता रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह, डी.एफ.ओ. एम सिम्मरन सहित अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।