मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

0
261
राश्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर जनपद भर में स्कूल काॅलेजो और सरकारी कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, इस मौके पर चांदपुर में एसडीएम धनष्याम वर्मा और तहसीलदार सुनील कुमार ने कर्मचारियों को मतदाता षपथ दिलाई, कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को सम्मानित भी किया,,,,,,,,,,,,,,,
उधर रेहड़ के ब्लाक कार्यालय कासमपुर गढ़ी में ब्लाक कर्मियों ने मतदान की षपथ ली, अमानगढ़ रेंज में भी वनकर्मियों को षपथ दिलाई गई, और बिना किसी भय स्वार्थ के निश्पक्ष मतदान करने का आहवान किया गा
कोतवाली देहात के दयानन्द इण्टर काॅलेज में भी छात्र-छात्राओं और अध्यापको को षपथ दिलाई गई
उधर चांदपुर के केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने काॅलेज के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ को षपथ दिलाई
राश्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर नगीना में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया, साथ ही नगर के विभिन्न पोलिंग बूथो पर लोगो को मतदान की षपथ दिलाई गई, रैली में नगर के विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, और बैनर नारो के माध्यम से लोगो को षत प्रतिषत मतदान करने के लिये जागरूक किया