23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर रामपुर जिला प्रशासन बेहद मुस्तैद दिख रहा है मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने प्रेसवार्ता कर मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की, मतगणना के दौरान स्थल पर सुरक्षा के चाकचोैबंद इंतेजाम किये गये है मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की गई है जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बेलट वाले वोटो की स्कैनिंग की जायेगी उसके बाद कांउटिंग षुरू होगी, हर एक असेंबली स्टेटमेंट पर 14 टेबल है उन पर कांउटिंग ऐंजेट के साथ प्रत्याषियों के एंजेंट भी रहेगें, इसके अलावा मतगणना को पारदर्षी बनाने के लिये तीन स्थानेा पर एलईटी स्क्रिन लगाई जायेगी, ताकि लोगो तक मतगणना पहंुच सके