मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कम्प

0
292

नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव पदारथपुर स्थित तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मगरमच्छ की सूचना मिलने पर नजीबाबाद उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए वन विभाग की टीम को मगरमच्छ की सूचना दी गई। लेकिन शाम 4 बजे तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग गांव के प्राथमिक स्कूल के निकट स्थित तालाब के पास से गुज़रते हुए ग्रामीणों को वहां मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसके बाद मगरमच्छ की खबर आग की तरह गांव में फैल गई और ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्राम प्रधान पति के अनुसार मगरमच्छ करीब 8 फीट लंबा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब के बराबर में ही स्कूल है और वहां गांव के बच्चे खेलते रहते हैं इसलिए मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़वाया जाये जिससे कोई दुर्घटना न घटे। वहीं मगरमच्छ की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है।