मंत्री द्वारा पशु बीमारी की ली गई जानकारी

    0
    309
    उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध राजनीतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वख्फ़ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा तथा प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद धर्मपाल सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वर्तमान में चल रही गोवंश पशु से संबंधित बीमारी लंपी स्किन डिजीज के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंदशेखर शुक्ल ने मंत्री को जनपद में कुल कितने गोवंश पशु संक्रमित हैं कितने गोवंश हैं विभिन्न पशुओं का आंकड़ा सहित विभिन्न जानकारी अवगत कराया। जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने माननीय मंत्री को जानकारी अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में पीचासी पशु चालीस गांव में इस वीमारी से प्रभावित हैं जिसमें पांच सदस्यों की 18 टीमों को त्वरित इलाज के लिए लगाया गया है। कहा इसके लिए जिले को सेक्टर और जोनल में भी बांट दिया गया है और सभी की निगरानी के लिए ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी गौशालाओं में व शहरी नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई फॉगिंग का कार्य अभियान चलाकर जनपद में किया जा रहा है। जनपद को पचास हजार टीके उपलब्ध हो गए हैं जो कि सभी पशुओं पर टीका लगाने की कार्यवाही की जा रही है। मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पशु मेले नुमाइश बाहरी पशु पर रोक व गौशाला में नया पशु प्रवेश नहीं होना चाहिए इसके लिए पूरी तरह से रोक लगा दिया जाए। गौशाला की सीमाओं में चेक पॉइंट बनाए जाएं। माननीय मंत्री जी ने कहा कि एलएसडी वीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए जनपद अमरोहा के लिए दो मोबाइल वैन कल भेज दी जाएंगी जिनमें डॉक्टरों की टीम रहेगी जिन क्षेत्रों में पशुओं की बीमार होने की जानकारी मिलेगी वह मोबाइल टीम मौके पर पहुंचेगी और उसका त्वरित इलाज करेगी। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी धनौरा नौगांवा अपर उप जिलाधिकारी, हसनपुर विधायक, संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    Leave a Reply