मुरादाबाद के मंझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित सर्किट हाउस में उस समय हड़कम्प मच गया जब उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा मंत्री गोपाल अंजाम के नाम से दर्ज कमरे में एक व्यक्ति का शव लटका मिला। दरअसल सर्किट हाउस के एक कर्मचारी को सफाई के दौरान खिड़की से कमरा नं0 7 में एक शव लटका नज़र आया जिसके बाद कर्मचारी ने अन्य कर्मचारियों को इसके बारे में बताया। सर्किट हाउस के स्टाफ ने शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा नं0 7 को खुलवाकर शव को कब्ज़े में लिया और तालाशी लेने मिली व्यक्ति की आईडी से पता चला कि मृतक का नाम लवकुश शुक्ला है और वह दर्जा मंत्री गोपाल अंजान का वाहन चालक था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस का कमरा नंबर 7 हमेशा दर्जा मंत्री गोपाल अंजान के नाम पर ही दर्ज रहता है और उनकी अनुपस्थिति में भी इस कमरे की चाबी उनके स्टाफ के पास ही रहती है।
मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक षव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मिले लवकुश की मौत का असल कारण क्या है।