मंडी समिति ने लगवाई आटोमैटिक सेनेटाईजिंग टनल

0
250
जसपुर की कृषि उत्पादन मंडी में आने वाले लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मंडी समिति ने नया तरीका निकाला है मंडी समिति ने मंडी परिसर में आटोमेटिक सेनेटाईजर टनल लगवाई है जिसके चलते मंडी में आने वाले लोगो को इस टनल से होकर गुजरना होगा और ये टनल सभी लोगो को सेनेटाईज कर देगी, इसके अलावा मंडी समिति द्वारा सभी दुकानो पर रेट लिस्ट भी लगवाई गई है ताकि कालाबाजारी और ओवररेटिंग से भी बचा जा सके