भ्रष्टाचार का पुल गिरा, बाल बाल बचे मजदूर

0
266
बिजनौर में करोड़ो की लागत से बना पुल धाराषायी हो गया, गनीमत रही कि हादसे की चपेट में आने से कई मजदूर बाल बाल बच गये, मामला सुल्तानपुर माईनर इलाके का है जहां गंगा बैराज से अमरोहा जिले तक मध्य गंगा नहर निर्माणकई वर्शो से चलरहा है नहर पर सुल्तानपुर माईनर के पास बना पुल उस वक्त ताष के पत्ते की तरह ढ़ह गया जब सिंचाई के लिये नहर में पानी छोड़ा गया था, इस पुल का निर्माण सिंचाई विभाग की मध्य गंगा नहर परियोजना के तहत करोड़ो की लागत से हुआ था, बताया जा रहा है कि भ्रश्टाचार का ये पुल इससे पहले सपा सरकार में भी धराषायी हो चुका है स्थानीय लोगो की माने तो नहर में ज्यादा पानी आने के कारण पुल धाराषायी हो गया