भीषण गर्मी में पानी के नल खराब होने से जनता में रोष

0
264

जब टैंपरेचर 35 डिग्री के पार हो और नल में पानी न हो तो लोगों का बुरा हाल हो जाता है और ऐसे में गरीब आदमी का गुस्सा चरम सीमा पर पहंुच जाता है। उसके बाद वे सरकार को ही दोष देते हैं संबंधित अधिकारियों को तो गरीब जनता जानती ही नही। ऐसा ही मामला आजकल जनपद बिजनौर के स्योहारा में देखने को मिल रहा है जहां नगर के कई वार्डों में नल तो है लेकिन कई वर्षों से उनमें पानी नही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप सही कराने के लिए कोई कार्यवाही नही हुई। स्योहारा का दिल कहे जाने वाले फव्वारा चैक का भी यही हाल है जहां एक हैंडपंप पिछले 3 वर्षों से खराब पड़ा है। नगरवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द हैंडपम्प सही कराये जायें जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े।