robberyअपराधबिजनौर नशेड़ी को चोरी करते पकड़ कर की पिटाई द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 9, 2022 0 333 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरी में बीती रात नशे की हालत में चोर चोरी करने के लिए एक घर में जा घुसा। आहट होने पर परिजनों ने चोर को पकड़ लिया। और बंधक बनालिया। गुस्साये ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई भी कर डाली। चोरी की घटना पास लगे एक सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने फोनपर बताया कि आरोपी चोर नशे की हालत में था और पिटाई के कारण घायल हो गया था घायल चोर को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर इलाज के लिए सौंप दिया है। साथ ही उन्होने कहा कि पीड़ित परिजनों की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।