इस वक़्त की बड़ी ख़बर टोक्यो से आ रहीं हैं आपको बता दें Tokyo Paraolympics में भारत को शानदार कामयाबी मिली हैं। भारतीय खिलाड़ी भावीना पटेल Table Tennis के फाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ भावीना ने अपनी जीत के साथ ही देश का पहला मैडल पक्का कर दिया है उन्होंने चीन की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जहां बनाई है और आपको बता दें एक बेहद ख़ुशी की खबर, एक अच्छी ख़बर आई हैं टोक्यो से अब भावीना पटेल गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं।
एक साल की उम्र में पोलिया की हुईं शिकार भाविना पटेल का जन्म 6 नवंबर 1986 को गुजरात के मेहसाना जिले के वडगर के एक छोटे से गांव में हुआ। अभी उनकी उम्र महज एक साल थी और उनके साथ बड़ा हादसा हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं भाविना पोलियो ग्रस्त हो गईं। पांच लोगों के इस परिवार में अकेले कमाने वाले उनके पिता थे। इसलिए वह अपनी बेटी का इलाज नहीं करवा पाए थे । इसके बाद विशाखापट्टन में उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन नतीजा ढाख के तीन पात रहा।