बिजनौर के स्योहारा में एक शादी समारोह में भात देने को लेकर भातियों और घरातियों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई, जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ, पथराव के दौरान एक मासूम बच्चे सहित कई लोग घायल हो गये बताया जा रहा है कि स्योहार के ग्राम हसनपुर पालकी में गुड्डू वाल्मीकि की बैटी की शादी में भात देने के लिये लड़की मामा चन्द्रपाल सिंह वाल्मीकि और अन्य भाती बिजनौर से एक प्राइवेट बस से गांव पहुंचे , इसी दौरान कम भात लाने को लेकर भातियों और घरातियो में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़़ा की घरातियों ने भातियों पर हमला कर दिया, विवाद के बाद जैसे ही भाती बस में सवार होकर भागने लगे तो लड़की पक्ष ने बस पर पथराव कर दिया, पथराव में दो महीने के मासूम बच्चे सहित तीन महिलायें भी चोटिल हो गये, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बस में सवार लोगो को थाने ले आये पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है