नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सी.पी. सिंह ने क्षेत्र के गांव निचलपुर, मंझोली, खिड़का, भगवानपुर, अमीनाबाद और मलकपुर आदि विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जाकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी सी.पी. सिंह ने लोगों को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा का विधायक नही था परन्तु फिर भी योगी सरकार ने योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य किया है। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत भी किया साथ ही लोगों ने एकजुट होकर विधानसभा क्षेत्र नूरपुर और प्रदेश में कमल खिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रत्याशी सीपी सिंह के साथ सर्व समाज के समर्थक उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर नूरपुर में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर हरियाणा के भाजपा प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले गुंडाराज, जातिवाद, अराजकता और माफिया राज का बोलबाला था लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में प्रदेश से माफिया राज और गुंडागर्दी खत्म हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार विकास के काम हुए हैं और प्रदेश में खुशहाली तथा शांति कायम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि 02 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली का हिस्सा बनकर उनके संवाद को जरूर सुनें।