नजीबाबाद में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा नन्हें मियां की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नजीबाबाद के समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता राजीव अग्रवाल तथा भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उर्स का आगाज़ किया और दरगाह पर चादर भी चढ़ाई। इस मौके पर बाहर से आए कव्वाल ने अपनी खूबसूरत कव्वाली पेश कर सुनने वालांे को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उर्स में देश की अखंडता और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई। इस दौरान नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।