भाकियू की पंचायत का आयोजन

0
254

नहटौर के ब्लाॅक परिसर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेन्द्र सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर नहटौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आचरण और गलत व्यवहार की शिकायत की। भाकियू द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पंचायत में वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नहटौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के गलत आचरण और व्यवहार में सुधार नही आया तो भारतीय किसान यूनियन इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही वक्ताओं ने पंचायत में कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नही हुआ है जिससे किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा है और गेहूं खरीद केंद्रो पर भी तोल नाम मात्र हो रही है, अधिकांश तोल केन्द्र बंद हो गये हैं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चैधरी दिगम्बर सिंह ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 12 जून को दिल्ली में गाजीपुर बाॅर्डर पर चल रहे धरने में पहुंचकर धरने को सफल बनायें। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने नहटौर कोतवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेन्द्र सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल को सौंपा। जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर ने भाकियू कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि नहटौर कोतवाली प्रभारी द्वारा यदि किसी के साथ अभद्रता की जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।