ब्लॉक अल्हैपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

    0
    47

    केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत, चाय पर चर्चा कार्यक्रम विकास खण्ड अल्हैपुर धामपुर के डवाकरा हाँल में मुख्य अतिथि नहटौर विधायक ओम कुमार व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा अपने सम्बोधन में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले सम्मान के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भारतीय नारी को विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना, महिला समृद्धि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं से महिलाओं के समाज में सम्मान और उत्थान को लेकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में नहटौर विधायक ओम कुमार द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के विकास को लेकर जो कार्य किये जा रहे है उनकी जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि प्रदेश की महिलाओं बेटियों को बेहतर सुविधाए और उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान करने के लिए, वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्द्र समन्वय से कार्य कर रहे है, तथा प्रदेश में महिलाओं को बंपर नौकरियाँ दी जा रही है। इसके पश्चात कार्यक्रम में विकास खंड धामपुर की ग्राम पंचायत किरारखेडी में मुमताज, अलाद्दीनपुर भोगी में कौशल्या, नवादा केशों में ज्योति, नवादा सैदपुर जलाल में ममता, नंगली लाइन में सोनम, तीबडी में शिखा राजपूत, अल्हैपुर में मनोरमा गौतम, ढक्का कर्मचंद में रश्मि, नरुल्लापुर उदयचंद में प्रीति तथा बालकिशनपुर में ममता को उत्तर प्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, संचालित समूहों में उत्तकृष्ट योगदान के लिए नहटौर विधायक ओम कुमार तथा ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा शक्ति वंदन सम्मान पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान, नीरज प्रताप सिंह, पूर्व धामपुर नगरपालिका चेयरपर्सन लीना सिंघल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनामिका जैन, जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, मिथलेश, सरकडा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे।
    ब्यूरो रिपोर्ट।