
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सिविल लाईन का है। जंहा पर गांव बादशाहपुर के रहने वाले इब्राहीम ने बैंक से 49 हजार रूपये निकाले। बताया जा रहा है की बैंक से पैसे लेकर इब्राहिम सिविल लाईन की ओर चल दिया। इब्राहीम का कहना है की कुछ दूर जाने के बाद तभी दो लड़के आये और उनसे जाने किसी बहाने बनाकर किसी तरह से 49 हजार रूपये उन लड़कों ने ले लिए। इब्राहीम का कहना है कि लडकों ने उनसे कहा कि 18 कदम चलकर आओ वो चाहकर भी उन लड़कों की बात को मना नहीं कर पाये और 18 कदम चलकर जब वापिस आये तब तक लड़के वहां से गायब हो चुके थे। काफी देर बाद इब्राहीम को समझ आया की उसके साथ ठगी हो चुकी है। उसने ये खबर अपने परिवार वालो को दी जिसके बाद उनके परिवार के लोग सिविल लाईन पहुंचे ओर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चौक किये लेकिन लड़कों का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने थाने में ठग लड़को के खिलाफ ठगी की तहरीर दे दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर सी सी टी वो फुटेज खंगाल कर ठगों की तलाश में जुट गई है।