जलीलपुर में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानो ने जोरदार प्रदर्सन करते हुए धरना दे दिया, किसानो ने शाखा प्रबंधक पर किसानो से अभद्र व्यवहार करने और कर्ज देने में कमिशन लेने का संगीन आरोप लगाया है राश्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तरप्रदेश के महासचिव कैलाश सिंह लांबा ने बताया कि बैंक मैनेजर की पिछले 5-6 महीनो से शिकायते मिल रही है आरोप है कि बैंक मैनेजर किसानो के साथ अभद्र व्यवहार करता है और काम को टालता रहता है किसानो का आरोप है कि बैंक में दलालो और पैसे देने वालो का सम्मान होता है जबकि बिना पैसे दिये काम कराने आने वाले किसानो के साथ अभद्रता की जाती है उधर जब बैंक शाखा प्रबंधक से इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होने उलटे किसान पर ही उनके साथ बैंक में अभद्रता करने का आरोप लगाया है षाखा प्रबंधक की माने तो किसान नेता हरगूलाल ने जब उनके साथ अभद्रता की तो उन्होने स्थानीय पुलिस को एक शिकायत पत्र भी दिया था जिसके बाद से ही किसान नेता उनसे नाराज़ है और इसी सब के चलते किसान ये प्रदर्शन कर रहे है वहीं किसानो के धरना धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे चांदपुर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि किसानो और बैंक मैनेजर से जुड़े प्रकरण की जानकारी उपजिलाधिकारी को दे दी गई है और उपजिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार को मामले की जांच सौंप दी है