बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किया विरोध प्रदर्शन

0
272

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 26 मार्च 2022 को बिजनौर में स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर एक विरोध प्रदर्शन किया गया असल में यह विरोध प्रदर्शन सार्वजनिक अवकाश के दिन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधन तंत्र द्वारा शाखा प्रबंधकों की बुलाई गई मीटिंग के विरोध में था। जिस मीटिंग में बैंक के चेयरमैन को भी सम्मिलित होना था। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में काम कर रहे अधिकारी सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य कराए जाने व मीटिंग बुलाए जाने से बहुत ही त्रसद थे जिसके चलते विरोध का यह नया तरीका उनके द्वारा इजाद किया गया और मीटिंग के विरोध में सभी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए जिसमें सभी शाखा प्रबंधकों ने उस मीटिंग का बहिष्कार किया और वह मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए। मीटिंग लेने आए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मात्र क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात करके वापस चले गए। पूरा प्रदर्शन लगभग 4 घंटे चला तथा प्रदर्शन में ओजस्वी भाषणों के साथ-साथ नारेबाजी बैंक के प्रबंधन के खिलाफ की गई। और सभी साथियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की कसम खाई। और निर्णय लिया कि आगे से प्रबंधन तंत्र के इस तरह के अनुचित आदेशों का एकजुट होकर विरोध किया जाएगा।

बिजनौर इकाई प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री मोहित चौधरी, एवम उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री विक्रांत गौतम जी का कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हे।