यूएफबीयू के आहवान पर देष भर में बैंको की दो दिवसीय हड़ताल रही, हड़ताल के चलते जनपद बिजनौर में भी सभी बैंको के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंको में ताले लटके रहे, अपनी मांगो को लेकर धामपुर में बैंक अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यवहिश्कार कर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्षन किया, धामपुर में बैंक अधिकारी और कर्मचारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की षाखा पर इक्टठा हुए और सप्ताह में 5 दिन काम करने, पेंषन रीवीजन, वेतन वृद्धि सहित कई मांगो को लेकर प्रदर्षन किया, बैंको के साथ कई प्राइवेट बैंको ने भी हड़ताल का समर्थन किया, धामपुर में प्रदर्षन के दौरान संजय अग्रवाल, आकाष चैधरी, भानूप्रताप, ईष्वर चंद, लक्ष्मी चंद, अरविंद कुमार सहित भारी संख्या में बैंक अधिकारी कर्मचारी षामिल हुए,,,,,,,,,,, उधर रेहड़ में भी हड़ताल के चलते बैंको में ताले लटके रहे, हड़ताल के चलते बैंक उपभोक्ताओं को भी दिक्कतो का सामना करना पड़ा