स्योहारा क्षेत्र निवासी फेजुल्लापुर से परिवार सहित बेंगलुरु जा रही थी। नागपुर जबलपुर फोरलेन महामार्ग पर खंडाला शिवार में स्थित न्यू हार्डवे स्टार ढाबा के सामने कार के चालक का स्टीयरिंग पर से नियंत्रण छूट जाने से, कार सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई। दो की मौके पर ही मौत, एक घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज का बेंगलुरु में स्टील रेलिंग का व्यवसाय होने से उनके परिवार का हमेशा उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु आना जाना लगा रहता था। परवेज अपनी पत्नी अमराह तथा बेटी अफीफा के साथ अपनी कार से उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु के लिए निकले थे। कार अमराह अंसारी का मुमेरा भाई नदीम पुत्र नईस अंसारी चला रहा था। उन्हें रविवार की रात नागपुर में रुकना था। रात में मनसर से नागपुर जाते समय कांद्री शिवार स्थित टोल नाके से 2 किमी दूर तेज रफ्तार कार के चालक नदीम का स्टीयरिंग पर से संतुलन बिगड़ने से महामार्ग के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से कार डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने की आवाज सुनकर दूसरी और स्थित ढाबे के लोगों ने दौड़कर देखा तो कार में खून से लथपथ जख्मी लोग दिखाई दिए। तुरंत कन्हान पुलिस को सूचना दी गई, एपीआई सागर फुलझेले पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कन्हान पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कामठी स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया था। वहीं घायल अमराह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अमराह के बयान पर पुलिस ने दोनों के शव को मृतक के गांव बिजनौर क्षेत्र स्योहारा भेज दिया। जहां पर दोनो को सपुर्द खाक किया गया।