जनपद बिजनौर में लगातार बढ़ रहे बुखार के मरीज़ों की संख्या को देखते हुए जनपद का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। बुखार के मरीज़ों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत चांदपुर क्षेत्र के स्याऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 10 अतिरिक्त मच्छरदानी युक्त बैड की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डाॅ0 सतेन्द्र कुमार ने बताया कि दो बीते दो दिन हुई बारिश के कारण क्षेत्र में जलभराव हो गया है, जलभराव के कारण मच्छर उत्पन्न हो जाते हैं जिससे बीमारियों का खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि बीमारियों से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग से 10 बैडों का एक बेडरूम तैयार किया गया है जिसमें डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मरीज़ों को भर्ती कर उनका ईलाज किया जा सके। साथ ही चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में और घरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था रखें और पानी जमा न होने दें। हल्का सा भी बुखार आने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।