बीएसए के आदेशों की अवहेलना कर नही हुआ ऑडिट

0
283
बिजनौर जनपद में लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते कई सरकारी कर्मचारियों पर गाज़ गिर चुकी है इसके बावजूद भी कुछ सरकारी मुलाज़िम अब भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे हैं। बात करें ऐसे ही एक ओर मामले की तो आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के बाद क्षेत्र के लगभग 140 सरकारी विद्यालयों के खातों का ऑडिट होना था। परन्तु कार्यालय पर तैनात एबीएसए की लापरवाही या मिलीभगत के कारण कोई भी ऑडिट नही हुआ। शिक्षकों का आरोप है कि वह प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑडिट के लिए बैठे रहे पर न एबीएसए और न ही कोई अन्य अधिकारी ऑडिट के लिए आया। शिक्षकों का आरोप है कि हर साल यही होता है ऑडिट के नाम पर विद्यालयों से लाखों रूप्ये की वसूली कर ली जाती है और ऑडिट की कार्यवाही को किसी गुप्त स्थान पर सम्पन्न करा दिया जाता है। जब मीडियाकर्मियों ने इस मामले में एबीएसए से सम्पर्क करने की कोशिश की तो वो अपने कार्यालय पर ताला लटका कर गायब हो गये और फोन भी रिसीव नही किया वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी भी इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये।