मुरादाबादसरकारी सूचनायें बिना मास्क घूम रहे लोगों से वसूला जुर्माना द्वारा abhitaknews - अप्रैल 17, 2021 0 262 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रूप्ए का जुर्माना जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हज़ार रूप्ए तक का जुर्माना लगाने का आदेष दिया है। लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी मुरादाबाद में लोग गंभीरता न दिखाते हुए बिना मास्क घूमते नज़र आ रहे हैं। उन्हें इस बात का भी कोई खौफ नही कि यदि वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए तो उनके साथ-साथ उनके परिवार के लोगों पर भी जान का खतरा पैदा हो सकता है। वहीं सरकार के आदेश के बाद मुरादाबाद पुलिस लगातार अलग-अलग चैराहों पर बिना मास्क गुज़र रहे लोगों पर कानूनी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में मुरादाबाद पुलिस ने नगर के फव्वारा तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क गुज़र रहे लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला। मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि बिना मास्क या मास्क नीचे करके घूमने वाले लोगों के चालान किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगांे से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क घर से न निकलेें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन्स का पालन करें।