बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की फसल जली

0
281
जनपद संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित गांव फतेहपुर शरीफ नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का कहना है कि उनके खेतों के उपर से 11 हज़ार की लाईन जा रही है जिसकी उन्होंने कई बात बिजली कर्मचारियों से शिकायत भी की थी लेकिन कर्मचारियों द्वारा उस पर कोई ध्यान नही दिया गया। बताया जा रहा है कि खेतों के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर गिरने से आग लग गई और देखते ही देखते 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद से किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।