मुरादाबाद के मंझोला थाना क्षेत्र स्थित मियां कालोनी ईलाके में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां जर्जर अवस्था में लटक रहे तारों में शाॅर्ट सर्किट होने के बाद कालोनी के 40 से ज्यादा घरों में लगे विद्युत मीटर में आग लग गई जिस कारण कालोनी के घरों में लगे विद्युत उपकरण जैसे टी.वी. फ्रिज, पंखे और बल्ब आदि भी खराब हो गये। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों से कालोनी में लटके जर्जर विद्युत तारों का सही करने की मांग कर चुके थे लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी शिकायत मिलने पर आते थे और उन्हीं तारों को जोड़कर चले जाते थे। कालोनी वासियों का कहना है कि बीती रात हुई भारी बारिश के कारण तारों में शाॅर्ट सर्किट हुआ और लगभग 40 घरों के विद्युत मीटर जल गये तथा विद्युत उपकरण खराब हो गये जिससे उनका काफी नुकसान हुआ।