बिजली कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

0
291

उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग बिजली संविदा कर्मचारी संयुक्त संघ समिति के आह्वान पर विद्युत उपखंड जलीलपुर के संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। जिस कारण जलीलपुर क्षेत्र की बिजली राम भरोसे चल रही है। संविदा कर्मचारियों के अनुसार वह अपने वेतन सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर धरने पर हैं। उनका कहना है कि वह पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा उनकी मांगे नही सुनी जा रही हैं इसलिए अब कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा अगर मांगे पूरी नही हुई तो वे भविष्य में भूख हड़ताल करने के लिए भी तैयार हैं।
वहीं बिजली घर पर तैनात जय मनोज शर्मा का कहना है कि संविदा कर्मचारियांे के कार्यबहिष्कार पर होने के कारण सिर्फ दो कर्मचारियों के साथ वह खुद समस्याओं को देख रहे हैं। अगर क्षेत्र में कोई बड़ी समस्या आती है तो बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो जाएगी जिसका वह कोई समाधान नही कर पायेंगे ।