ताज़ा खबरेंबिजनौर बिजनौर—हॉटस्पाट इलाको में घर—घर पहुंचाया जायेगा जरूरी सामान—डीएम द्वारा abhitaknews - अप्रैल 17, 2020 0 273 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमित 12 मामले सामने आने के बाद जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मिले सभी लोगो के परिजनो के क्वारटाईन किया गया है इसके साथ ही संक्रमित लोगो के घरो और गांव के इलाको को तीन किलोमीटर तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है और इन इलाको पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है डीएम ने बताया कि ग्रह मंत्रालय की गाइडलाईन के आधार पर इन हाॅटस्पाट इलाको में रहने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की छूट नही दी जायेगी, और जरूरत के सामानो को होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जायेगा, उन्होने बताया कि जिले में अब तक 663 लोगो केा क्वारंटाईन किया गया है जिसमें से 430 लोगो की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है जबकि 315 और लोगो के सैंपल भेजे गये ह