बिजनौर—शासन के निर्देशो के अनुसार खोलें गये धार्मिक स्थल

0
269
अनलाॅक के दूसरे चरण में जनपद बिजनौर में भी लंबे समय से बंद धार्मिक स्थलो के कपाट खोल दिये गये, जनपद में 75 दिनो के बाद धार्मिक स्थल खोले गये है धार्मिक स्थल को खोले जाने से पहले सेनेटाईज किया गया, शासन की गाइड लाईन के मुताबिक धार्मिक स्थलो में सोषल डिस्टेसिंग के पालन के लिये एक बार में सिर्फ 5 लोगो को ही प्रवेष की अनुमति दी गई है साथ ही प्रशासन ने आम जनता और धार्मिक स्थल कमेटियों से भी सामाजिक दूरी के नियमो और षासन के निर्देषो का पालन करने का भी आहवान किया है
बिजनौर के कालिका मंदिर के कपाट खुले तो श्रद्धालु भी मंदिर पहंुचे, हांलाकि मंदिर में पहले जैसी भीड़ नही दिखी, लेकिन फिर में काफी लोग मंदिर में पूजा करने और मस्जिदो में नमाज अदा करने पहुंचे।
चांदपुर में धार्मिक स्थलो को सेनेटाईज करने के बाद खोला गया, साथ ही लोगो को सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए ही धार्मिक स्थलो में जाने की अनुमति दी गई है
नजीबाबाद में भी अनलाॅक के पहले चरण में 8 वें दिन सभी धार्मिक स्थलो को खोल दिया गया, नजीबाबाद में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और गिरिजाघरो को खोल दिया गया, धार्मिक स्थलो में लोगो भी आवाजाही भी देखने को मिली, अनलाॅक के दौरान जहां नई गाईडलाईन के मुताबिक धार्मिक स्थलो को खोलने की अनुमति दी गई वहीं सभी धर्मगुरूओं ने भी लोगो से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ही धार्मिक स्थलो में आने का आहवान किया, नजीबाबाद संवादाता अल्ताफ रज़ा ने नगर भर के धार्मिक स्थलो का जायजा लिया, इस दौरान सभी धार्मिक स्थल खुले मिले, धार्मिक स्थलो को खोलने से पहले उन्हे सेनेटाईज किया गया, साथ ही लगातार सेनेटाईजेषन का कार्य जारी रहेगा
धार्मिक स्थलो को खोेले जाने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी धर्मगुरूओं और श्रद्धालुओं से अपील की कि वो शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे।