कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश भर में लागू लाॅकडाउन की तीसरी पारी में 40वें दिन जिले में षराब की दुकानो को खोलने की अनुमति दी गई, जिले में देषी अंग्रेजी षराब की दुकानो को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग के नियमो के तहत खोलने के आदेष दिये गये थे, जिले भर में दुकानो के खुलने से पहले ही दुकानो के बाहर मदिरा प्रेमियों की लंबी कतारे देखने को मिली, जिले में षराब की दुकानो के बाहर इतनी लंबी लाईने देखने को मिली कि लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दिये गये मुफ़्त राशन को पाने की होड़ में भी राशन की दुकानो के बाहर इतनी लंबी लाईने नही देखी गई, शराब की दुकानो के बाहर लोगो का जमघट लगना षुरू हो गया, कुछ जगह लोग दुकानो के बाहर सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते दिखाई दिये, लेकिन ज्यादातर दुकानो के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली, सोषल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर दुकानो को तय समय से पहले ही बंद करना पड़ा, फिलहाल शराब बिक्री को लेकर अग्रिम योजना बनने तक सभी दुकानो को बंद कर दिया गया