ताज़ा खबरेंबिजनौर बिजनौर—लोगो के लिये देवदूत बनकर काम कर रही पुलिस द्वारा abhitaknews - मई 8, 2020 0 261 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आमतौर पर अपनी कार्यषैली और व्यवहार के चलते यूपी पुलिस लोगो की आलोचनाओं का षिकार होती रहती है लेकिन इस कोरोना काॅल में पुलिस की एक नई छवि और नया अवतार लोगो के सामने देखने को मिल रहा है देष और दुनिया जहां कोरोना की महामारी की मार झेल रही है वहीं ऐसे संकंट के समय में बिजनौर पुलिस ने पूरे प्रदेष और देष में पुलिस की छवि बदलने का काम किया है दरअसल कोरोना महामारी में बिजनौर पुलिस जनपदवासियों के लिये देवदूत बनकर काम कर रही है बिजनौर जनपद पुलिस के यंग और डाइनेैमिक कप्तान संजीव त्यागी के नेतृत्व और निर्देषन में जनपद की पुलिस टीम जहां दिन रात अग्रिम पंक्ति में खड़़े होकर बिना थके बिना रूके अपनी डयूटी निभा रही है वहीं एसपी संजीव त्यागी की नये जमाने की सोच और आधुनिक तकनीक के साकारात्मक पहलू का इस्तेमाल का तरीका भी बेहर कारगर होता नज़र आ रहा है दरअसल कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देष भर में लाॅकडाउन की घोशणा की तो बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने भी इस वायरस की गंभीरता को समझते हुए लोगो को जागरूक और जानकार बनाने के लिये सोषल मीडिया पर एक प्लेटफार्म तैयार कराया, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोरोना नोडल अधिकारी महेष कुमार की देखरेख में फेसबुक पर फाईट कोरोना नाम से एक पेज़ बनाया गया, बिजनौर पुलिस की इस मुहिम से चंद दिनो में ही लाखो लोग जुड़़ गये है कोरोना फाईट फेसबुक पेज़ को 24 घंटे मानिटर करने के लिये वाकयदा पुलिस कर्मियों की एक टीम लगाई गई, जो एसपी आवास पर बने सोषल सेल से 24 घंटे इस पेज को हैंडल करने का काम कर रही है, सोषल मीडिया पर बने इस पेज़ पर जनपद के पुलिस प्रषासनिक अधिकारियों से लेकर मेडिकल लाईन से जुड़े विषेशज्ञ भी समय समय पर पेज़ पर लाईव आकर लोगो को जानकार और जागरूक करने का काम कर रहे है, साथ ही एसपी संजीव त्यागी और उनकी टीम 24 घंटे इस पेज पर अपडेट रहकर लोगो की समस्याओं को निस्तारण करने का काम कर रहे है एसपी संजीव त्यागी की सूझबूझ और नई सोच का नायाब तरीका लोगो को घर बैठे ही उनकी समस्याओं का निदान भी करा रहा है, कोरोना के खिलाफ इस जंग में टैक्नालाॅजी और मैन पावर का ये सटीक मेलजोल जनपद में कोरोना से बचाव और लड़ाई में बेहर कारगर साबित हो रहा है आईये आपको बताते है कि फाइट कोरोना पेज़ को लेकर नोडल अधिकारी महेष कुमार का क्या कुछ कहना है