बिजनौर में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार इज़ाफा होता जा रहा है जनपद में महज 24 घंटे के भीतर ही कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आये, जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 198 पहंुचे गई है जिसमें से 4 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 93 लोग कोरोना के खिलाफ जंग लड़कर अपने घर पहंुच गये है जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या में 101 पहंुच गई है। चांदपुर के अलग अलग इलाको में 5 कोरोना संक्रमित मिले, बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर कोट, नंगली जाजू, राजा का ताजपुर, के सभी 5 लोग मुंबई और दिल्ली से आये हुए है प्रशासन ने इन सभी लोगो को कोरेंनटाईन कर दिया है साथ ही सभी संक्रमित लोगो के इलाको को सील कर दिया गया है
वही नजीबाबाद के जलालाबाद स्थित मौहल्ला काजीयान में विदेश से आये व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर इलाके के लगभग 200 मीटर के एरिया को सील कर दिया है
जनपद में देर रात सामने आये 9 नये संक्रमित मामलो में से एक पुलिस अफसर के परिजन के संपर्क का भी केस निकला, जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो से जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है