
स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर 11 से 17 अगस्त तक कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिजनौर में पुलिस कार्यालय से हाफ मैराथन तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो सिविल लाइन्स चौकी से होते हुए शक्ति चौराहा ,डाकखाना चौराहा से पुलिस कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस दौड़ में बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह, एसपी देहात रामअर्ज,सीओ सिटी,सहित शहर के गणमान्य लोगो,व्यापारियों,सम्मानित व्यक्तियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दौड में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।