बिजनौर में स्वदेशी अपनाओं संस्कृति बचाओं अभियान की शुरूआत, लोगो ने मिटटी के दिये जलाकर किया चाईना के सामान का वहिष्कार

0
311

देश भर में जहां चीन निर्मित सामान के वहिष्कार को लेकर अब आम जन भी इस मुहिक में जुड़ने लगा है बिजनौर में भी स्वदेशी अपनाओ संस्कृति बचाओ अभियान की शुरूआत हो गई, जिसके चलते बिजनोर के शास्त्री चौक पर सैकड़ो की तादात में लोग इकट्ठा हुए और मिटटी के दिये जलाकर शास्त्री चौक को दीपो से सजाया, साथ ही लोगो ने मिटटी के दिये जलाकर लोगो को त्यौहार के वक्त चाइनीज लाईटो का पूरी तहर वहिष्कार करने के लिये भी जागरूक करने का प्रयास किया गया और पर्यावरण संरक्षण के लिये भी मिटटी के दियो का इस्तेमाल करने और चाईनीज लाईटो को नकारने का आहवान किया, बताते चले कि ये अभियान गुजरात के सूरत में 51000 दीपक जलाकर देश व्यापी अभियान के रूप में शुरू हो रहा है