बिजनौर में समाधान दिवस का किया आयोजन

0
299

बिजनौर के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर थाना समाधान के अवसर पर थाना कोतवाली शहर प्रांगण में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना और जन शिकायतों के अतिशीघ्र व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर प्रांगण में जन समस्याओं को सुना गया डीएम और एसपी द्वारा 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही अन्य शिकायतों को सुनकर टीम लगाकर जल्द निस्तारण के अधीनस्थों को निर्देश दिए। जमीन से संबंधित शिकायतों में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम लगाकर उनका निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जमीन से संबंधित विवादों को सुना जा रहा है। कुछ विवादों का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। बाकी के लिए कुछ टीम लगाकर जल्द समाधान किया जायेगा।