बिजनौर के इंद्रा बाल भवन में आयोजित किसान कल्याण सम्मेलन में हजारो की संख्या में किसानो ने शिरकत की तो वही मन्त्री सुरेश राणा ने सरकार की तमाम उपलब्धिया गिनाई। सुरेश राणा ने कहा कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ जब योगी सरकार ने 25 हजार करोड़ रूपए में से 24 हजार करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किसानो को करा दिया गया है जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। वंही मंत्री ने कहा की इस बार गन्ने मूल्य में वृद्धि भले ही ना हो लेकिन गन्ने की फसल में आने वाली लागत को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है और उसकी नीति है की अच्छे से अच्छे प्रजातियों का बीज किसानो को उपलब्ध कराया जाए ताकि गन्ने का वजन पहले से भी ज्यादा भड़े और किसान लांभावित हो। ऋण मोचन में किसानो को कर्ज माफ़ी के नाम पर छूटकर के तौर पर दिए गए लाभ पर बोलते हुए कहा की जिस किसान का 1 लाख तक का कर्ज था उसको हमारी सरकार ने माफ़ किया है ऐसा किसी भी जगह नहीं हुआ है की किसी किसान का कर्ज माफ़ नहीं हुआ हो।