बिजनौर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आहवाहन जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा उत्तर प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने की मांग को लेकर, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोथित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया गया। जिले भर के कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय से इक्क्ठा होकर जिला उपाध्यक्ष, मुनीश त्यागी के नेतृव में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाज़ी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ,और मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में सम्पन्न हुऐ राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावो में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में क्रमश 450 एवं 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया। परन्तु जिन राज्यो में भाजपा की सरकारें है वहाँ अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर बढ़े हुए दामों पर मिल रहा है। जिसे आम लोगो को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महगें दामों में गैस खरीदना पड़ रहा है। जहाँ चुनाव है वहाँ इनके द्वारा सस्ते दामों पर सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है वहां महगें दामों पर सिलेंडर मिलना इनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यो में इनके द्वारा 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को 450 रुपये में प्रति सिलेंडर देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है।