बिजनौर में एसपी ने 6 सिपाहियों को किया निलंबित

    0
    9

    पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने बडी कार्यवाही करते हुए जिले में तैनात 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। शहर की आबकारी पर तैनात चार सिपाही जबकि मंडावाली थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी है। 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
    दरअसल बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बडी कार्यवाही करते हुए 6 पुलिस कर्मियों को एक साथ निलंबित किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने नशा खरीदते समय पकडे गए युवक को बिना अधिकारियों की अनुमति के चौकी से ही छोड दिया। उसी दिन शाम को युवक ने शराब पीते समय दोस्त की हत्या कर दी थी। जांच में लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आबकारी चौकी पर तैनात चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया और जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी चौकी पर तैनात सिपाही शोकेन्द्र, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, और पंकज कुमार को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा 4 जून को धर्म नगरी के रहने वाले अनुराग की हत्या कर दी गई थी। हत्या मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनमोल और मुकेश ने की थी। पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार किया तो पता चला कि हत्यारे मुकेश को घटना के दिन आबकारी चौकी क्षेत्र में एक महिला से भांग खरीदते हुए पकड लिया था। मुकेश को पंकज सिपाही चौकी पर लाया था। सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना देने के बजाय चुपचाप सेटिंग कर उसे छोड दिया था। मुकेश चौकी से छूटने के बाद मण्डावर क्षेत्र में अनुराग और अनमोल के साथ खादर क्षेत्र में गया, तीनों ने भांग का नशा किया और शराब भी पी, वहां पर विवाद हो गया। अनमोल और मुकेश ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह से जांच कराई जांच में चारों सिपाहियों की संलिप्ता पाई। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ को इसकी जांच सौंपी। साथ ही 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। दूसरा मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र का है। यहां भागूवाला चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को खनन के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। लापरवाही बरतने पर एसओ और चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है की मंडावली थाने के भगुवाला चौकी पर तैनात सिपाही अंकित तेवतिया और आदेश यादव को निलंबित कर दिया गया। खनन के ओवरलोड वाहनों को सिपाहियों ने रोकने में लापरवाही बरतने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही मंडावली एसओ विकास कुमार और चौकी इंचार्ज अनिल कुमार के खिलाफ प्रारंभिक जांच बैठा दी है। इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराघ को सौंपी गई है।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।