बिजनौर में आदमखोर हुए गुलदार

0
276
लगातार आदमखोर गुलदारों के हमलों को रोकने में नाकाम वन विभाग के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरकर आदमखोर गुलदार को पकड़ने क लिए पुरजोर कोषिष कर रहे हैं, हालांकि पांच लोगों की मौत के बाद भी वन विभाग गुलदारो को आदमखोर मानने को तैयार नहीं है, अपनी फजीयत बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारी गुलदारों के पैरों के निषान लेकर घटना स्थल पर कैमरे लगाकर गुलदारों को ट्रैप किया जा रहा है, और गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाये जा रहे हैं