बिजनौर में अखिलेश यादव को देखने के लिए भारी भीड़ नजर आई

0
83

बिजनौर के अफजलगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपने निर्धारित समय 11ः50 बजे से करीब डेढ़ घंटा विल्मब से 1ः23 बजे मैरीलैंड पैलेस के ग्राउंड में हेलीकाप्टर से पहुंचे । उनका हेलीकॉप्टर लैंड करते ही वहां सपा सासंद एसटी हसन व शेख सुलेमान सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले। वहीं हेलीपैड पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहां से सीधे गाड़ी में बैठ कर के पूर्व विधायक शेख सुलेमान के निवास पर पहुंचे ओर वहां पर करीब 10 मिनट रूके बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। भीड़ ने उनके उपर फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर बेताब नजर आई। करीब 10 मिनट शेख सुलेमान के आवास पर रूकने के बाद वहां से वापस कार से मैरीलैंड स्थित हैलीपैड पहुंचे ओर करीब 2ः05 बजे हेलीकॉप्टर ने धामपुर के लिए उड़ान भरी।अखिलेश यादव शेख सुलेमान को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हैलीपैड सहित शेख सुलेमान के निवास पर भी मीडिया से दूरी बनाए रखी।
वहीं धामपुर में अखिलेश यादव ने शेर अली अंसारी और कपिल गुर्जर के आवस पर पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है। बुलडोजर के नाम पर विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के नाजायज मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी किसको मदद कर रही है, यह सभी लोग जानते हैं। आने वाला चुनाव लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है। लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाएं और लोकतंत्र को बहाल करें।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।