बिजनौर—बारिश ने बढ़ाई किसानो की चिंता

0
244

बिजनौर में मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में घने काले बादल छा गये, आसमान में बादलो की घनघोर घटा छा जाने से दिन का उजाला अंधकार में बदल गया, तेज हवाओं और झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आई लेकिन बेवक्त की ये बारिश धरती पुत्रो के लिये आफत लेकर आई, एक तरफ कोरोना वायरस के कहर से समाज का हर तबका प्रभावित है वहीं इस बारिश के चलते गेंहू की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है इस बारिश ने किसानो की खून पसीने की मेहनत पर पानी फेर दिया, दरअसल इस वक्त गेंहू की तैयार फसल की कटाई चल रही है किसानो का गेंहू उनके घरो तक पहुँचने के लिये खेतो में पड़ा है लेकिन गहाई से पहले ही आसमान से आई इस आफत ने तैयार फसल को बर्बाद कर दिया, पहले गेंहू और गन्ने की बुबाई के वक्त बारिश ने फसलो की बुबाई को पछाड़ा और अब जब फसल की कटाई चल रही तो एक बार फिर बारिश ने किसानो की चिंता बढ़ा दी, कोरोना काल में पहले ही मुसीबतो से घिरा किसान अब फसल बर्बादी के चलते दोहरी मार झेल रहा है ऐसे वक्त अब एक बार फिर किसान नुकसान की भरपाई के लिये सरकार की तरफ आस भरी नज़रो से देखने को मजबूर हो गया है