बिजनौर पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जनसुनवाई अदालत के दौरान सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के मामलो की की सुनवाई, 5 अधिकारियों पर दंड भी लगाया

0
283

राज्य सूचना आयुक्त हाफिज़ उस्मान जनसुनवाई के लिये बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होने जनसुनवाई के लिये लगाई गई अदालत में सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के जनपदो से आये मामलो की जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान उन्होने सूचना न देने वाले 5 अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया, जिसमें धनौरा एसडीएम पर 25 हज़ार, एसडीएम देवबंद पर 25 हज़ार, सीएमओं मुजफ्फरनगर पर 10 हज़ार, ईओ खतौली और अधिशासी अभियंता पर 10-10 हज़ार का जुर्माना लगाया, जनसुनवाई अदालत में आये 50 मुकदमो में से 18 मामलो का निस्तारण किया गया,  राज्य सूचना आयुक्त ने जहां अधिकारियों को मांगी गई सूचनाओं को समय के भीतर गंभीरता से देने के निर्देश दिये वहीं सूचना के अधिकार का गलत फायदा उठाने और इस अधिकार को लोगो को परेशान करने का हथकंडा बनाने वाले लोगो को भी आगाह करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही