कोरोना वायरस संक्रमण निंयत्रण के लिये शासन द्वारा जिलो पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है ताकि कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिलो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा सके और समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा सके, इसी के चलते बिजनौर के नोडल अधिकारी अजय चैहान ने बिजनौर पहुंचकर अधिकारियो के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये, नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से लोगो के साथ साथ अपनी सुरक्षा के प्रति भी सजग रहने और तत्परता बरतने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होने कहा कि हाटस्पाट और कोरेंटाइन सैटर की नियमित साफ सफाई की व्यवस्था की जाये, बैठक के दौरान जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने नोडल अधिकारी और एडीजी राम कुमार को जिले में कोरोना वायरस की शुरुआत से बिंदुवार जानकारी दी, बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव सहित अधिकारी गण षामिल रहे